सोमवार, 24 दिसंबर 2012

5-हिम्मत न हारिये बिसारिये न राम को

Haihayas




हिम्मत न हारिये बिसारिये न राम को 

  1. दुसरे के छिद्र देखने से पहले अपने छिद्रों को टटोलो. Found to their holes before seeing the Other holes.
  2. किसी और की बुराई करने से पहले यह देख लो की हममे to कोई बुराई नहीं है. Take a look at some of the evil before it does no harm to either of us.
  3. यदि हो, तो पहले उसे दूर करो. If applicable, please remove it first.
  4. दूसरो की निंदा करने में जितना समय देते हो उतना समय अपने आप को उत्कर्ष बनाने  में  लगाओ. The time to condemn others to give as much time to prime yourself.
  5. संसार को  जीतने वाले मनुष्यों पहले अपने को जीतने की चेष्टा करो, यदि तुम ऐसा कर सके तो एक दिन तुम्हारा विश्व विजेता बनने का सपना  पूरा होकर रहेगा. तुम अपने जितेन्द्रिय रूप से संसार के सब प्राणियों को अपने संकेत पर चला सकोगे, संसार का कोई भी जीव तुम्हारा विरोधी नहीं होगा. Trying to win his first world humans do to win, you can do so, then it will happen one day your dream of becoming world champion. You all stoic creatures of the world will be able to run on their signs, creatures your opponents will not be any in the world.
  6. उठो, जागो, रुको मत, जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये, कोई दूसरा हमारे प्रति बुराई करे या निंदा करे, उद्वेगजनक बात कहे तो उसको सहन करने और उसे उत्तर न देने से बैर आगे नहीं बढ़ता, अपने मन में कह लेना चाहिए की इसका सबसे अच्छा उत्तर है "मौन" . जो अपने कर्तव्य में जुटा रहता है और दूसरो के अवगुणों की खोज में नहीं रहता है उसे आंतरिक प्रसन्नता रहती है. Wake up, wake up, don't wait, until the goal is not the achievement of another, denouncing the evil or us, to bear the udvegjanak thing called him and hate are not further north, say in your mind should take the best of answers is "silent". Your duty is to gather in and others in search of her internal demerits ceases to be happiness.
  7. जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को स्वस्थ ,समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है. Early to bed and early to rise, Makes a man healthy, wealthy, and wise.
  8. कभी भी जो काम आप आज कर सकते हैं उसे कल पर मत टालिए. Never leave that till tomorrow which you can do to-day.
  9. Knowledge is power. Time is money. Knowledge is power. Time is money.
  10. बच्चा आदमी का बाप है.. The child is father of the man. 
  11. सौंदर्य की एक चीज हमेशा का आनंद है. A thing of beauty is a joy forever.
  12. गलती करना मानवीय है, क्षमा करना ईश्वरीय. To err is human, to forgive divine.
  13. भगवान उसकी मदद करता है जो खुद अपनी मदद करता है. God helps them that help themselves.
  14. आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी. An eye for an eye only ends up making the whole world blind.
  15. खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं. Be the change that you want to see in the world.
  16. आपकी इज़ाज़त के बिना कोई आपको नीचा नहीं दिखा सकता है.  No one can make you feel inferior without your consent.
  17. यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती. If you tell the truth, you don’t have to remember anything. 
  18. नाम में क्या रखा है? जिसे हम गुलाब कहते हैं उसे किसी और नाम से पुकारें तो भी वो उतना ही अच्छा महकेगा . What’s in a name? That which we call a rose by any other name would smell as sweet.
  19. किसी आदमी को एक मछली दीजिये और आप एक दिन के लिए उसका पेट भरेंगे. किसी आदमी को मछली पकड़ना सीखा दीजिये और आप जीवन भर के लिए उसका पेट भर देंगे. Give a man a fish and you feed him for a day. Teach a man to fish and you feed him for a lifetime.
  20. उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे. Choose a job you love, and you will never have to work a day in your life.
  21. तीन चीजें अधिक समय तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य. Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.
  22. लड़ाई में कुत्ते का आकर मायने नहीं रखता, कुत्ते मं लड़ाई का आकार मायने रखता है. It’s not the size of the dog in the fight, it’s the size of the fight in the dog.
  23. मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है. The word impossible is not in my dictionary.
  24. जीवन की लम्बाई नहीं , गहराई मायने रखती है. It is not length of life, but depth of life.
  25. जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को  अलग तरह से करते हैं. Winners don’t do different things, they do things differently.
  26. एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो. A house is not a home unless it contains food and fire for the mind as well as the body.
  27. बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है,तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से.  At twenty years of age the will reigns; at thirty, the wit; and at forty, the judgment.
  28. मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी. Be slow in choosing a friend, slower in changing.
  29. छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये . एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है. Beware of little expenses. A small leak will sink a great ship.
  30. अज्ञानी होना उतनी शर्म की  बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना. Being ignorant is not so much a shame, as being unwilling to learn.
  31. तैयारी  करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना. By failing to prepare, you are preparing to fail.
  32. निश्चितरूप से इस दुनिया में कुछ भी निश्चित नहीं है सिवाय मौत और करों के. Certainty? In this world nothing is certain but death and taxes.
  33. संतोष गरीबों को अमीर बनाता है, असंतोष अमीरों को गरीब. Content makes poor men rich; discontent makes rich men poor.
  34. लेनदारों की यादाश्त देनदारों से अछि होती है. Creditors have better memories than debtors.
  35. परिश्रम सौभाग्य की जननी है. Diligence is the mother of good luck.
  36.  कुछ ऐसा लिखें जो पढने लायक हो या कुछ ऐसा करें जो लिखने लायक हो. Either write something worth reading or do something worth writing.
  37. थकान सबसे अच्छी तकिया है. Fatigue is the best pillow.
  38. अर्ध-सत्य अक्सर एक बड़ा झूठ होता है. Half a truth is often a great lie.
  39. मछलियों कि तरह मेहमान भी तीन दिन बाद महकने लगते हैं. Guests, like fish, begin to smell after three days.
  40. जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.  He that can have patience can have what he will.
  41. मेरे विचार से , अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है. Finding some quiet time in your life, I think, is hugely important.
  42. मुझे घड़ी पर शाशन करना है, उससे शाषित नहीं होना. I must govern the clock, not be governed by it.
  43. मैंने ज़िन्दगी के लिए कुछ समय निकाल लिया. I took some time out for life.
  44. जब आपके पास इसे सही से करने का समय नहीं है तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा?  If you don’t have time to do it right, when will you have time to do it over?
  45. मुझे ये लगता है  कि समय सभी चीजों को परिपक्व कर देता है; समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं; समय सत्य का प्रणेता है. It is my feeling that Time ripens all things; with Time all things are revealed; Time is the father of truth.
  46. ये जानिये की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जियें. Know how to live the time that is given you.
  47. वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है उसे अपना वर्तमान नहीं बर्वाद करना चाहिए. Let him who would enjoy a good future waste none of his present.
  48. भविष्य की चिंता में खुद को मत डुबोइए अभी जो पल मला है उससे जीइए. Lose not yourself in a far off time, seize the moment that is thine.
  49. लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं, जबकि धीरे-धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है. Men talk of killing time, while time quietly kills them.
  50. जो लोग मौज-मस्ती के लिए समय नहीं निकाल पाते वो देर-सबेर बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं.  People who cannot find time for recreation are obliged sooner or later to find time for illness.   
  51. भविष्य के बारे में सबसे अच्छी चीज ये है कि वो एक एक दिन कर के आता है. The best thing about the future is that it comes one day at a time.
  52. समय आपके जीवन का सिक्का है. आपके पास बस यही एक सिक्का है, और सिर्फ आप ही तय कर सकते हैं कि इसे कैसे खर्च करना है. सावधान रहिये नहीं तो आपके लिए और लोग इसे खर्च कर देंगे. Time is the coin of your life. It is the only coin you have, and only you can determine how it will be spent. Be careful lest you let other people spend it for you.
  53.  समय वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं. Time is the school in which we learn, time is the fire in which we burn.
  54. समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है. Time is the wisest counselor of all.
  55. समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं, पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं. Time is what we want most, but what we use worst.
  56. समय एक दिशा में बढ़ता है, यादें दूसरी. Time moves in one direction, memory in another.
  57. समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं, वो सत्य के सामने शक्तिहीन है. Time, whose tooth gnaws away everything else, is powerless against truth.
  58. जब तक आप अपना मूल्य नहीं समझेंगे तब तक आप अपने समय की महत्ता नहीं समझेंगे. जब तक आप अपने समय की महत्ता नहीं समझेंगे आप उसका कुछ नहीं करेंगे. Until you value yourself, you won’t value your time. Until you value your time, you will not do anything with it.
  59. पैसा बर्वाद करने से बस आपके पास पैसा नहीं होगा , लेकिन समय बर्वाद करके आप ज़िन्दगी का एक हिस्सा खो देते हैं. Waste your money and you’re only out of money, but waste your time and you’ve lost a part of your life.
  60. जब संदेह में हों, तो और समय लें. When in doubt, take more time.
  61. आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय नहीं नहीं करेगा. You may delay, but time will not.
  62. समय और ज्वार किसी का इंतज़ार नहीं करते. Time and tide wait for none.
  63. एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की. A creative man is motivated by the desire to achieve, not by the desire to beat others.
  64. ऐसे कार्य करें जिससे की आपको लगे कि आपके काम से अंतर आ रहा है. और अंतर आता भी है. Act as if what you do makes a difference. It does.
  65. सभी के साथ सौम्य और अपने लिए कठोर रहिये . Be gentle to all and stern with yourself.
  66. अभी से वो होना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में होंगे.Begin to be now what you will be hereafter.
  67.  या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको. Either you run the day or the day runs you.
  68. समस्याओं की अपेक्षा कीजिये और उन्हें नास्ते मैं खाइए. Expect problems and eat them for breakfast.
  69. डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता और उम्मीद बिना डर के. Fear cannot be without hope nor hope without fear.
  70. आप कभी नहीं जानते हैं कि आपके क्या प्रेरित कर दे. You never know what motivates you.
  71. आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा. You can’t wait for inspiration. You have to go after it with a club.
  72. जो खोजेगा वो पायेगा. Who seeks shall find.
  73. बिना मेहनत के सिर्फ झंखाड़ उगते हैं. Without hard work, nothing grows but weeds.
  74. आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें. You are never too old to set another goal or to dream a new dream.
  75. आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं. You can’t build a reputation on what you are going to do.
  76. चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है.. Things do not happen. Things are made to happen.
  77. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी. The harder the conflict, the more glorious the triumph.
  78.  यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा. :If we are not free, no one will respect us.
  79.  भारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं. In India we only read about death, sickness, terrorism, crime.
  80.   मित्र  वो  है  जिसके  शत्रु  वही  हैं  जो  आपके शत्रु  हैं . A friend is one who has the same enemies as you have.
  81. औरत  ही  एक  मात्र  प्राणी  है  जिससे  मैं  ये  जानते  हुए  भी  की  वो  मुझे  चोट  नहीं  पहुंचाएगी , डरता  हूँ .  A woman is the only thing I am afraid of that I know will not hurt me.
  82.  अगर  कुत्ते  की  पूँछ  को  पैर  कहें , तो  कुत्ते  के  कितने  पैर  हुए ? चार . पूछ  को  पैर  कहने  से  वो  पैर  नहीं  हो  जाती . How many legs does a dog have if you call the tail a leg? Four. Calling a tail a leg doesn’t make it a leg.
  83.  अगर  शांती  चाहते  हैं  तो  लोकप्रियता  से  बचिए . Avoid popularity if you would have peace.
  84.  साधारण  दिखने  वाले  लोग  ही  दुनिया  के  सबसे  अच्छे  लोग  होते  हैं : यही  वजह  है  कि  भगवान  ऐसे  बहुत  से  लोगों का निर्माण करते हैं. Common looking people are the best in the world: that is the reason the Lord makes so many of them.
  85.  यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें , तो आप फिर कभी  उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे If once you forfeit the confidence of your fellow-citizens, you can never regain their respect and esteem.
  86.   महान असत्यवादी महान जादूगर भी होते हैं। Great liars are also great magicians.
  87. नफ़रत नापसंदगी की तुलना में अधिक स्थायी होती है .  Hate is more lasting than dislike.
  88. यदि आप एक बड़ा झूठ बोलते हैं और उसे अक्सर बोलते हैं तो उस पर यकीन कर लिया जायेगा .  If you tell a big enough lie and tell it frequently enough, it will be believed.
  89.  कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहरई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,तभी आगे बढें Before you start some work, always ask yourself three questions – Why am I doing it, What the results might be and Will I be successful. Only when you think deeply and find satisfactory answers to these questions, go ahead.
  90. व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.  A man is born alone and dies alone; and he experiences the good and bad consequences of his karma alone; and he goes alone to hell or the Supreme abode.
  91.  भगवान मूर्तियों में नहीं है.आपकी अनुभूति आपका इश्वर है.आत्मा आपका मंदिर है. God is not present in idols. Your feelings are your god. The soul is your temple.
  92. अगर सांप जेह्रीला ना भी हो तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.Even if a snake is not poisonous, it should pretend to be venomous.
  93. शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है.  Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth.
  94.  जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये. As soon as the fear approaches near, attack and destroy it.
  95.  किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.Books are as useful to a stupid person as a mirror is useful to a blind person. 
  96.  जब तक आपका शरीर स्वस्थ्य और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है,अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये; जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे? As long as your body is healthy and under control and death is distant, try to save your soul; when death is immanent what can you do?
  97.  कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं. A man is great by deeds, not by birth.
  98. सर्प , नृप , शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे , दूसरों के कुत्तों  , और एक मूर्ख: इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए.  The serpent, the king, the tiger, the stinging wasp, the small child, the dog owned by other people, and the fool: these seven ought not to be awakened from sleep.
  99. जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है, उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है.  As a single withered tree, if set aflame, causes a whole forest to burn, so does a rascal son destroy a whole family.
  100. सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.The biggest guru-mantra is: never share your secrets with anybody. It will destroy you. 
  101. यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दुसरे के हैं. If we have no peace, it is because we have forgotten that we belong to each other.
  102. शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है. Peace begins with a smile.
  103. जहाँ जाइये प्यार फैलाइए. जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे. Spread love everywhere you go. Let no one ever come to you without leaving happier.
  104. सबसे बड़ी बीमारीकुष्ठ रोग या तपेदिकनहीं है , बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है. The biggest disease today is not leprosy or tuberculosis, but rather the feeling of being unwanted. 




कोई टिप्पणी नहीं: