बुधवार, 9 जुलाई 2014

जियो और जीवन दो



हैहयवंशी ब्लॉग



चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी को खाती है
चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है।
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है
इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो कभी किसी को कम मत आंको।
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

*कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
*रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
*दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
*दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
*दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।
*मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान' भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ..


यह  कैसा  तेरा  प्यार  है  ज़ालिम
दिल  न  रहा  सरकारी  दफ्तर  बन  गया  है
न  कोई  काम  करता  है  और  न  कोई  सोच
न  ही  किसी  की  बात  भी  सुनता  है



हम ना रईस हैं , ना अमीर  हैं...

न हम बादशाह हैं  ना वजीर हैं ...



तेरा इश्क है मेरी सल्तनत ,


हम उसी सल्तनत के फ़क़ीर हैं  .......


खूबसूरत है वो लब ........ जिन पर ,


केवल श्री कृष्ण नाम ......की चर्चा है !!

खूबसूरत है ............ वो दिल जो ,


केवल श्री कृष्ण के लिये धडकता है !!



खूबसूरत है वो जज़बात जो ,


श्री कृष्ण संग की भावनाओं को समझ जाए !!

खूबसूरत है.....वो एहसास जिस में ,


श्री कृष्ण प्रेम ......की मिठास हो जाए !!


खूबसूरत हैं ....... वो बाते जिनमे ,


श्री कृष्ण ......... की बाते शमिल हो !!

खूबसूरत है.......वो आँखे जिनमें ,


श्री कृष्ण के ..... दर्शन की प्यास है !!

खूबसूरत है .... वो हाथ जो


श्री कृष्ण की सेवा में लगे रहते है !!

खूबसूरत है........... वो सोच जिसमें ,


केवल श्री कृष्ण की ही सोच हो !!

खूबसूरत हैं .......... वो पैर जो ,


दिन रात केवल प्यारे श्री कृष्ण की तरफ बढ़ते है !!

खूबसूरत हैं ...... वो आसूँ ,


जो केवल प्यारे श्री कृष्ण के लिये बहते हैं !!

खुबसुरत हैं ....... वो कान ,


जो श्री कृष्ण नाम का गुणगान सुनते है !!

खुबसुरत है वो शीश ........ जो


श्री कृष्ण के चरणों में नमन को झुकता है 

कोई टिप्पणी नहीं: