गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

32 - ओशो के अनमोल विचार

"chakravartee samrat shree shree sahastranjun "
 **********haihay vansh*********

ओशो के अनमोल विचार
Quote 1: Only those who are ready to become nobodies are able to love.
In Hindi: केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं.
Osho ओशो 
Quote 2: Nobody is here to fulfill your dream. Everybody is here to fulfill his own destiny, his own reality.
In Hindi: यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.
Osho ओशो 
Quote 3: If you wish to see the truth, then hold no opinion for or against.
In Hindi: अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.
Osho ओशो 
Quote 4: Don’t choose. Accept life as it is in its totality.
In Hindi: कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है.
Osho ओशो 
Quote 5: When love and hate are both absent everything becomes clear and undisguised.
In Hindi: जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.
Osho ओशो 
Quote 6: Life is a balance between rest and movement.
In Hindi: जीवन ठेहराव और गति के बीच का संतुलन है.
Osho ओशो 
Quote 7: Fools laugh at others. Wisdom laughs at itself.
In Hindi: मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं. बुद्धिमत्ता खुद पर.
Osho ओशो 
Quote 8: Don’t move the way fear makes you move.Move the way love makes you move.Move the way joy makes you move.
In Hindi: उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये.
Osho ओशो 
Quote 9: There is no need of any competition with anybody. You are yourself, and as you are, you are perfectly good. Accept yourself.
In Hindi: किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है. आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं. खुद को स्वीकारिये.
Osho ओशो 
Quote 10: You can love as many people as you want – that does not mean one day you will go bankrupt, and you will have to declare, ‘Now I have no love.’ You cannot go bankrupt as far as love is concerned.
In Hindi: आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे,” अब मेरे पास प्रेम नहीं है”. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते.
Osho ओशो 
Quote 11: It’s not a question of learning much… On the contrary. It’s a question of unlearning much.
In Hindi: सवाल  ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता हैइसके उलट , सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है.
Osho ओशो 
Quote 12: Friendship is the purest love. It is the highest form of Love where nothing is asked for, no condition, where one simply enjoys giving.
In Hindi: मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है.
Osho ओशो 
Quote 13: How can one become enlightened? One can, because one is enlightened – one just has to recognize the fact.
In Hindi: कोई प्रबुद्ध कैसे बन सकता है? बन सकता है, क्योंकि वो प्रबुद्ध होता है- उसे बस इस तथ्य को पहचानना होता है.
Osho ओशो 
Quote 14: If you can become a mirror you have become a meditator. Meditation is nothing but skill in mirroring. And now, no word moves inside you so there is no distraction.
In Hindi: यदि आप एक दर्पण बन सकते हैं तो आप एक ध्यानी बन सकते हैं. ध्यान दर्पण में देखने की कला है. और अब, आपके अन्दर कोई विचार नहीं चलता इसलिए कोई व्याकुलता नहीं होती.
Osho ओशो 
Quote 15: The day you think you know, your death has happened – because now there will be no wonder and no joy and no surprise. Now you will live a dead life.
In Hindi: जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, आपकी मृत्यु हो जाती है- क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज. अब आप एक मृत जीवन जियेंगे.
Osho ओशो 
Quote 16: Enlightenment is the understanding that this is all, that this is perfect, that this is it. Enlightenment is not an achievement, it is an understanding that there is nothing to achieve, nowhere to go.
In Hindi: आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है , बस  यही है. आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है.
Osho ओशो 
Quote 17: Zen is the only religion in the world that teaches sudden enlightenment. It says that enlightenment takes no time, it can happen in a single, split second.
In Hindi: जेन एकमात्र धर्म है जो एकाएक आत्मज्ञान सीखता है. इसका कहना है कि आत्मज्ञान में समय नह लगता, ये बस कुछ ही क्षणों में हो सकता है.
Osho ओशो 
Quote 18: Meaning is man-created. And because you constantly look for meaning, you start to feel meaninglessness.
In Hindi: अर्थ मनुष्य द्वारा बनाये गए हैं . और चूँकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं , इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं.
Osho ओशो 
Quote 19: When I say that you are gods and goddesses I mean that your possibility is infinite, your potentiality is infinite.
In Hindi: जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं.
Osho ओशो 
Quote 20: You become that which you think you are.
In Hindi: आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं.
Osho ओशो 
Quote 21: Zen people love Buddha so tremendously that they can even play jokes upon him. It is out of great love; they are not afraid.
In Hindi: जेन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं. ये अथाह प्रेम कि वजह से है; उनमे डर नहीं है.
Osho ओशो 
Quote 22: Happiness is a shadow of harmony; it follows harmony. There is no other way to be happy.
In Hindi: प्रसन्नता सद्भाव की छाया है; वो सद्भाव का पीछा करती है. प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नहीं है.
Osho ओशो 
Quote 23: Life is not a tragedy, it is a comedy. To be alive means to have a sense of humor.
In Hindi: जीवन कोई त्रासदी नहीं है; ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना.
Osho ओशो 
Quote 24: Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun – because that’s precisely what it is!
In Hindi: अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए. जीवन को मजे के रूप में लीजियेक्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है.
Osho ओशो 
You would also love to read a very good thought by Osho:

PraDeep Singh Taamer


कोई टिप्पणी नहीं: